What Acupressure point relieves a pain and headache

तेज सिरदर्द- माइग्रेन (Headache-Migraine problem)

What Acupressure point relieves a pain and headache: आज संसार में करोड़ों ऐसे व्यक्ति हैं जो तीव्र सिर दर्द, माइग्रेन तथा अनिद्रा के रोगों से पीड़ित हैं। सबसे दुःखदायी पक्ष यह है कि बहुत सी पद्धतियों में इन रोगों का कोई संतोषजनक इलाज नहीं है। एक्युप्रेशर द्वारा ये रोग केवल कुछ दिनों में ही दूर हो सकते है:

तेज सिरदर्द तथा माइग्रेन होने के कई कारण हो सकते है यथा जिगर तथा पित्ताशय में कोई खराबी, पेट गैस, कब्ज, गर्दन के भाग की रीढ़ की हड्डी में कोई विकार, हाई ब्लड प्रेशर, पुराना जुकाम-नज़ला, कान या दाँत दर्द, नसों में खिंचाव, सिर में चोट लगने या टयूमर होने, तिल्ली के बढ़ने, मानसिक अशांति, ऋतु के प्रभाव, अधिक गर्मी तथा अधिक हवा लगने, ठंडक से अचानक गर्म कमरे में आने, दिमागी काम अधिक करने, आँखों पर अधिक जोर पड़ने, ज्यादा सोच-विचार तथा चिन्ता में डूबे रहने, अधिक व्यायाम व परिश्रम करने तथा दिन-प्रतिदिन यात्रा करना इत्यादि ।
स्त्रियों में यह रोग अधिक देखा गया है। सम्भवतः यह हॉरमोनस की असामनता या प्रजनन अंगों में किसी विकार, मिरगी, हिस्टीरिया तथा पेशाब के किसी रोग के कारण होता है। कई स्त्रियों को मासिकधर्म के कुछ दिन पहले या रजोनिवृति (menopause) की अवस्था में यह दर्द शुरू होता है।
कुछ लोगों को कुछ विशेष वस्तुएँ खाने या पीने से भी माइग्रेन हो जाता है यथा शराब, बियर, बोतल बन्द ठण्डे पेय, कॉफी, पनीर, चाकलेट, सोयाबीन, खोया, केला, आलूबुखारा, मांस तथा कई दवाइयां इत्यादि। कई स्त्रियों को गर्भ निरोधक गोलियां खाने, अधिक संभोग करने तथा शारीरिक शक्ति से अधिक कामकाज करने से भी तीव्र सिरदर्द हो जाता है।
तीव सिर दर्द तथा माइग्रेन के रोगी को प्रायः ऐसे आभास होता है जैसाकि सिर की नसें धड़क रही हैं तथा आधे या पूरे सिर में काफी दर्द हो रहा है। कई रोगियों को रोग बढ़ने की स्थिति में कभी-कभी आँखों के आगे अंधेरा सा मालूम पड़ता है, दिल घबराता है तथा बार-बार कै करने को मन करता है या कै होती है। कोई भी आवाज़ बुरी लगती है। किसी से बोलने या कोई भी काम करने को मन नहीं करता। कई व्यक्तियों को माइग्रेन का अटैक कई-कई दिन तक रहता है।

Acupressure top 5 points for Headache

तीव्र सिर दर्द तथा माइग्रेन के सारे रोगी एक्युप्रेशर द्वारा कुछ दिनों में ही पूरी तरह ठीक हो जाते हैं। कई रोगियों को इन रोगों के होने का कारण पता होता है और कइयों को नहीं। इसलिए अच्छा है कि इन रोगों को दूर करने के लिए पैरों तथा हाथों में सारे प्रतिबिम्ब केन्द्रों पर प्रेशर दें विशेषकर उन केन्द्रों पर जो दबाने से दर्द करें।
इन रोगों को दूर करने के लिए यहाँ हम आपको बताने वाले टॉप 5 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स जिनके परयोग करने से सरदर्द को घर बैठे ठीक किया जा सकता है।  
Acupressure Point No-1.   सबसे पहले गर्दन के पीछे (picture no. A) गर्दन एवं खोपड़ी की मिलन रेखा के स्थान पर प्वाइण्ट नं. 1 से 7 तक, बारी-बारी कुछ सेकंड के लिए हाथ के अँगूठे से प्रेशर दें। उसके बाद गर्दन के ऊपर रीढ़ की हड्डी से थोड़ा हट कर दोनों तरफ, हाथों के अँगूठों या फिर अँगूठे एवं अँगुलियों से प्रत्येक केन्द्र (1 to 15) पर कुछ सेकंड के लिए प्रेशर दें।अगर तेज सिर दर्द हो रहा हो तो इन केन्द्रों पर प्रेशर देने से दर्द या तो एकदम दूर हो जाएगा या काफी कम हो जाएगा।

headache pain points
(picture no. A)
headache pain acupressure points
(picture no. B)
headache point
(picture no. C)

Acupressure Point No-2. इसके बाद गर्दन के दोनों तरफ (picture no. B) ऊपर से नीचे की तरफ हाथ के अँगूठे या अँगुलियों से प्रेशर दें। गर्दन के पीछे तथा गर्दन के दोनों तरफ प्रेशर देना चाहिए। 

Acupressure Point No- 3. अगर दोनों पैरों तथा हाथों के अँगूठों तथा सारी अँगुलियों के अग्रभागों या ऊपर वाले भाग (picture no. C) पर प्रेशर दें। तो सरदर्द ख़त्म किया जा सकता है। ये भाग मस्तिष्क तथा सिर से सम्बन्धित होते हैं।

Acupressure Point No- 4 . इस पॉइंट मैं दोनों भौहों के मध्य माथे पर,  कानों की तरफ दोनों भौंहों के सिरों पर तथा सिर के (picture no. D) मध्य में प्रेशर देना चाहिए । इसके अतिरिक्त दोनों भौंहों को अँगूठों तथा अँगुलियों से पकड़ कर(picture no. E) धीरे-धीरे कुछ सेकंड के लिए हल्का-हल्का दबाना चाहिए। यह क्रिया स्वयं भी कर सकते है या फिर किसी से भी करवा सकते हैं। इस क्रिया से आँखों पर दबाव एकदम दूर या कम हो जाता है

Migraine acupressure points
picture no. D
headache points
picture no. E

सिर दर्द तथा माइग्रेन होने पर किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

सिर दर्द तथा माइग्रेन से पीड़ित व्यक्तियों को कोई ऐसा भोजन नहीं खाना चाहिए जिससे एलर्जी हो। जहाँ तक हो सके दवाइयों का प्रयोग बन्द कर देना चाहिए। भोजन में ऐसे पदार्थ अधिक लेने चाहिए जिनमें विटामिन ‘डी तथा ‘ई’ काफी में हों। शराब, चाय तथा कॉफी का प्रयोग बिल्कुल बन्द या बहुत कम कर देना चाहिए। अटैक की स्थिति में जहाँ तक हो सके अंधेरे पर हवादार तथा शाँत कमरे में पर्याप्त आराम करना चाहिए। कई बार स्नान करना तथा खुले वातावरण में सैर करना इस रोग में अच्छा रहता है। घर, दफ़्तर तथा व्यापार के काम की व्यवस्था इस प्रकार करनी चाहिए ताकि मानसिक तनाव कम से कम हो सके। 

अगर आप किसी एक्सपर्ट से इस समस्या का समाधान चाहते है तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट से बात करे without any consultant fee.

acupressure Expert Dr. Vineet kumar
Contact No- 9711466107

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×